नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- हांगकांग। चीन के निर्यात में नवंबर में वृद्धि हुई जबकि पिछले महीने इसमें अप्रत्याशित गिरावट आई थी। दूसरी ओर अमेरिका को निर्यात में एक साल पहले की तुलना में लगभग 29 प्रतिशत की गिरावट आई जो लगातार आठवें महीने दोहरे अंकों में गिरावट का संकेत है। सोमवार को जारी सीमा शुल्क आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में चीन से कुल निर्यात डॉलर के लिहाज से पिछले साल की तुलना में 5.9 प्रतिशत बढ़कर 330.3 अरब डॉलर रहा। यह अर्थशास्त्रियों के अनुमान से बेहतर है। साथ ही यह अक्तूबर में हुई 1.1 प्रतिशत की गिरावट में भी सुधार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...