बिहारशरीफ, मई 5 -- ट्रक से लूटी गयी थी 600 बोरा चीनी मामू-भगीना मोड़ के पास मिला था खाली ट्रक बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपनगर थाना क्षेत्र के मामू-भगीना मोड़ के पास 26 अप्रैल को लावारिस हालत में ट्रक मिला था। बाद में जानकारी हुई कि ट्रक पर लदी 600 बोरा चीनी गायब थी। चालक भी गायब था। पुलिस ने इस लूटकांड का खुलासा कर लिया। 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी निशानदेही पर 55 बोरा चीनी बरामद की गयी है। सदर डीएसपी नुरुल हक ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि इसमें चालक की भी संलिप्तता थी। उन्होंने बताया कि बिहार थाना क्षेत्र के बिचली खंदक मोहल्ला निवासी स्व. मुंशी साह के पुत्र व्यवसायी सत्येन्द्र कुमार ने दीपनगर थाने में प्राथमिकी करायी थी। प्राथमिकी के अनुसार उन्होंने गोपालगंज से ट्रक पर 600 बोरा चीनी मंगवाया था। इसकी कीमत करी...