मऊ, मई 17 -- मुहम्मदाबाद गोहना। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भुजई के निकट शुक्रवार अलसुबह चार बजे चीनी लद एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। इस घटना में ट्रक की टंकी में रगड़ होने से आग लग गई, जो देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपने आगोश में ले लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में ट्रक समेत ट्रक में लदी चीनी जलकर राख हो गई। वहीं, आग लगने के समय चालक और खलासी ने ट्रक से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। ट्रक चालक दीपक कुमार चीनी लोड करके बस्ती जा रहा था। इस बीच पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भुजई के निकट शुक्रवार अलसुबह लगभग चार बजे चालक को नींद आ गई। इस कारण ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से रगड़ करते हुए आगे बढ़ तो ट्रक की टंकी में आग लग गई। अचानक यह आग विकराल रूप ले लिया। चालक और खलासी ...