गोंडा, जुलाई 5 -- टिकरी, संवाददाता। नवाबगंज थाना क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव के मजरा मिलकिनिया गांव के सामने किशुनदासपुर - कटरा भोगचंद मार्ग पर शुक्रवार की रात में एक चीनी लादकर ले जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि खलासी को मामूली चोटें आईं हैं। बताया जाता है कि हरदोई जनपद के पिहानी थाना क्षेत्र के सेंकेंड टोला मोहल्ला निवासी वीरेंद्र जोशी उर्फ गुड्डु पुत्र सुरेश जोशी शुक्रवार को जनपद की बजाज चीनी मिल से ट्रक पर चीनी लादकर गोरखपुर जा रहा था। रास्ते में रात करीब 11 बजे किशुनदासपुर के मिल्किनिया मजरे में कटरा भोगचंद - किशुनदासपुर मार्ग पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक घायल होकर ट्रक में ही फंसा हुआ था। ट्रक पलटने की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटना स्थल पर पंहुच गये और पुलिस को सूचना दी...