लखीमपुरखीरी, जून 19 -- बेलरायां। सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां में चोरो ने हाइफ़्लो पम्प का सामान चोरी किया। मौके पर एक चोर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। कोतवाली तिकुनिया क्षेत्र के अंतर्गत चीनी मिल बेलरायां में सीजन में श्यामू पुत्र रामचंद्र निवासी तकियापुरवा कोतवाली तिकुनिया-चूना व गंधक चढ़ाने का काम लेता है आफ सीजन में भी वह मिला आता जाता रहता है। इस समय मिल में रिपेयरिंग का काम चल रहा है, जिसकी वजह से ज्यादातर मशीनें खुली पड़ी हैं। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने हाइफ़्लो पम्प के एसएस रोटर के तीन पीस पार कर दिए। मौके पर जब सामन नही मिला तो कर्मचारियों को जानकारी हुई। जिस सीसीटीवी चेक किया गया जिसमें चोरी करते हुए देखा गया। मौके से एक चोर को पकड़कर कर तिकुनिया पुलिस के हवाले कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...