बगहा, दिसम्बर 8 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। सोमवार की सुबह करीब 8 बजे चीनी मिल में कार्यरत एक कर्मी की मौत ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से हो गई। अमृत कर्मी रंजीत यादव पिता मोहन यादव सिवान जिले के नौतन थाना के मश्रिौली गांव निवासी है। चीनी मिल के केन महाप्रबंधक बीएन त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 8 बजे रंजीत अपने ड्यूटी पर आया था। वह मिल में टेक्निकल पोस्ट पर कार्यरत था। अटेंडेंस बनाने के बाद वह अपने ड्यूटी पर जा ही रहा था कि अचानक बेहोश होकर गिर गया। जिसे अन्य कर्मियों के सहयोग से इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकत्सिक डॉ.रामप्रवेश ने मिलकर्मी को मृत घोषित कर दिया। चिकत्सिक डॉ रामप्रवेश ने बताया कि प्रथम दृष्टिया मामला हार्ट अटैक का लग रहा है। इधर मिल प्रबंधन के द्वारा कमी के मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई ...