पीलीभीत, दिसम्बर 10 -- बीसलपुर। छह अरब से अधिक के घाटे से जूझ रही किसान सहकारी चीनीमिल में तनीकी खराबी आने के कारण बंद हो गयी थी। मिल सही ढंग से चल सके इसके लिए मिल में सुंदर कांड पाठ किया गया। किसान सहकारी चीनीमिल छह अरब के अधिक घाटे से जूझ रही है। मिल के पार्ट पुराने होने के कारण मिल में तकनीकी खराबी आने से मिल बंद हो जाती है और किसानों का गन्ना तौलवाने के लिये लंबा इंतजार करना पड़ता है। जिससे सर्दी में किसानों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए मिल प्रबंधक डा. हरिकृष्ण गुप्ता ने सुन्दर कांड पाठ कराकर मिल को सुचारू बिना विध्न के चलाए जाने के लिए पूजन किया। सत्यपाल सिंह यादव, दिनेश चन्द्र पांडेय, अशोक कुमार दीक्षित, डालचंद, मनोज कुमार त्रिपाठी, विशाल कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...