रुडकी, अप्रैल 9 -- लक्सर चीनी मिल ने बुधवार में पेराई सत्र समाप्त करने का दूसरा नोटिस भी जारी कर दिया है। इससे पहले मिल ने मंगलवार में प्रथम नोटिस जारी किया था। जिसमें 10 अप्रैल को चीनी मिल का सत्र समाप्त करने की बात कही गई थी। अब दूसरे नोटिस में मिल प्रबंधन ने सत्र समाप्ति का समय एक दिन बढ़ाकर 11 अप्रैल कर दिया है। मिल के प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि मिल को काफी दिनों से रोजाना की जरूरत के हिसाब से 25 प्रतिशत गन्ना भी नहीं मिल पा रहा था। इसे देखते हुए 8 अप्रैल में सत्र समाप्ति का पहला नोटिस जारी करने के साथ ही फ्री खरीद की जा रही है। जिन किसानों के पास गन्ना बचा है, वे बिना पर्ची का इंतजार किए सीधे चीनी मिल के गेट कांटे पर लाकर से तुलवा सकते हैं। उन्हें पर्ची वहीं मुहैया करा दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...