लखीमपुरखीरी, जुलाई 28 -- गन्ना विकास परिषद व बजाज चीनी मिल पलिया के कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रुप से सभी गांवों में सट्टा प्रदर्शन का कार्य 20 से 30 अगस्त तक 63 कॉलम पर चेक लिस्ट सर्वे सट्टा प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके तहत गन्ना विकास निरीक्षक मिथलेश पांडे ने ग्राम धूसर निवासी पूर्व उपाध्यक्ष निहाल सिंह के यहां चल रहे ग्राम स्तरीय सट्टा प्रदर्शन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय तक पांच शिकायते पंजीकृत पाई गईं जिनका निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। गांव में कुल 268 किसान पंजीकृत हैं। बता दें कि पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना विकास परिषद पलिया चीनी मिल द्वारा संयुक्त रूप से सट्टा प्रदर्शन का कार्य किया जा रहा है जिसमें सभी किसानों से अपना कृषि योग्य भूमि, शीघ्र, सामान्य अस्वीकृत गन्ना प्रजाति पेडी, पौधा, शरद कालीन गन्ना बुवाई मोबाइल न...