देवरिया, जुलाई 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति एवं संयुक्त महा मोर्चा का बैतालपुर चीनी मिल चलाने को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना सोमवार को 217 वें दिन जारी रहा। समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि बैतालपुर चीनी मिल किसानों की अस्मिता का प्रतीक है, यह एकमात्र चीनी मिल है जिसके पास सर्वाधिक उपयुक्त भूमि है। मिल गेट का ही क्षेत्र इतना अधिक है कि मिल को पूरी क्षमता से चलाया जा सकता है। चीनी मिल चालू करने के अपने वादे को सरकार पूरा नहीं करती है तो किसान शीघ्र बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे। धरने में मोनू तिवारी, कन्हैया चौहान, वृद्धि चंद यादव, मंजू चौहान, नईम खान, कामाख्या सिंह, शंभू नाथ तिवारी, विजय कुमार सिंह, अशोक मालवीय आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...