देवरिया, जनवरी 29 -- देवरिया। चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति ने बैतालपुर चीनी मिल को चलाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में 87वें दिन भी धरना जारी रखा। अध्क्षता करते हुए ब्रजेन्द्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि सरकार अपने ही द्वारा किए गए वादे पर खरा नहीं उतर रही है। देवरिया जनपद समेत पूर्वांचल वासियों के लिए चीनी मिल का मुद्दा अत्यन्त महत्वपूर्ण है। बैतालपुर चीनी मिल चल जाती है तो पूरे क्षेत्र 50 हजार परिवारों को लाभ होगा। अधिक से अधिक लोगों से आंदोलन के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान राजू चौहान, कृष्ण मोहन मिश्र, विजय कुमार सिंह, रत्नेश मिश्र, अशोक यादव, जयप्रकाश उर्फ नाटे, झाबर पाण्डेय, अनिरुद्ध यादव, बकरीदन, रामप्रीत कन्नौजिया, मंजू चौहान, रामइकबाल, रमेश यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...