बस्ती, फरवरी 7 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। हर्रैया कस्बे के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि बजाज चीनी मिल अठदमा (रूधौली) के जोनल कोऑर्डिनेटर ने उनसे दो लाख रुपये उधार लिया और उसे हड़प लिया। रुपये मांगने पर नौकरी से निकालने और हाथ-पैर तोड़वाने धमकी भी दी। मामले को संज्ञान में लेते हुए हर्रैया पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस पंजीकृत कर जांच-पड़ताल में जुटी है। हर्रैया कस्बा निवासी सूर्यप्रताप पांडेय ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि वह बजाज चीनी मिल कुन्दरखी जनपद गोंडा में कार्यरत हैं। उनके साथ कार्य करने वाले चीनी मिल अठदमा के जोनल कोऑर्डिनेटर नरेंद्र कुमार शुक्ल ने उनसे दो लाख रुपये उधार की मांग की। नरेंद्र ने पांच महीने में पैसा वापस लौटाने का भरोसा दिलाते हुए वादा किया था। सूर्यप्रताप ने उन्हें हर्रैया बुलाकर अपने बैंक खाते से उनके ...