रुडकी, जनवरी 29 -- पिरान कलियर थाना क्षेत्र के रहमतपुर निवासी बाबू बाइक से कांवड़ पटरी से होते हुए रुड़की जा रहा था। वह कांवड़ पटरी पर बाजूहेड़ी और कलियर के बीच पहुंचा तो वह चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो गया। इसके बाद आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने घायल को कलियर निजी अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार कराकर उसे घर भेज दिया। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि बाइक चालक मांझे से घायल हुआ था। प्राथमिक उपचार के बाद वो घर चला गया है। चीनी मांझे की ब्रिकी रोकने के लिए कार्रवाई कर अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...