पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- चीनीमिल में बैगास हटाते समय चालक ट्रैक्टर के नीचे दबकर घायल हो गए। उसे सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जनपद शाहजहांपुर के थाना बंडा के गांव करनापुर के रहने वाले आसिफ पुत्र अतीक शाह पूरनपुर सहकारी चीनीमिल में ट्रैक्टर चालक हैं। शनिवार को आसिफ ट्रैक्टर से बैगास हटा रहे थे। इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। उसके नीचे दबकर चालक आसिफ घायल हो गए। उन्हें उपचार के सीएचसी में भर्ती कराया गया। चोट गंभीर होने पर डाक्टर ने आसिफ को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...