नई दिल्ली, जुलाई 23 -- भारत और चीन के बीच संबंध सुधार की ताजा पहल स्वागतयोग्य है। पिछले दिनों से यह उम्मीद जताई जा रही थी कि अब भारत अपने यहां आने वाले चीनियों के प्रति उदारता बरतेगा। वह उम्मीद पूरी हुई है, अब चीनी नागरिकों को भारत आने के लिए पर्यटक वीजा देने के लिए भारत सरकार तैयार हो गई है। 24 जुलाई से ही चीनियों को यह सुविधा मिलने लगेगी। ध्यान देने की बात है कि जब कोरोना महामारी फैली थी, तब चीनियों को पर्यटक वीजा देने की सुविधा भारत ने खत्म कर दी थी। भूलना मुश्किल है, जब वर्ष 2020 में दुनिया भर में लॉकडाउन था, ठीक उसी समय चीनी साम्राज्यवादी आक्रामकता ने गलवान में सैन्य झड़प को अंजाम दिया था। महामारी की चिंता और गलवान की पीड़ा ने भारत के विश्वास को ऐसे हिलाया कि दोनों देशों के बीच दूरियां बहुत बढ़ गईं। यही वजह है, पांच वर्ष से भी ज्यादा...