बहराइच, मई 16 -- बहराइच। कतर्निया घाट के ककरहा रेंज में वन विभाग और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पांच अभियुक्तों को चीतल की तीन सींगों के साथ पकड़ा गया है। अभियुक्त संरक्षित क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे। टीम ने शक के आधार पर पांचों को पकड़ा। अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया जहां से जेल भेजा गया है। पकड़े गए अभियुक्तों में वहिक्रम पुत्र जगदीश निवासी कटघरा भगवानपुर रिसिया,वनवारी लाल पुत्र राम सुमिरन निवासी निवासी टांडा जलालपुर दरगाह शरीफ,जाबिर खां पुत्र जमील खां निवासी टांडा जलाल,उदयराज पुत्र मोल्हे निवासी कटघरा, रिसिया,धर्मपाल मौर्या पुत्र वाल्मीकि मौर्या निवासी भुरावन पुरवा खैरीघाट शामिल हैं। प्रभ्श्राावीय वनाधिकारी बी शिवशंकर ने बताया कि लकड़ी के अवैध कटान और अवैध शिकार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान में विभाग को यह सफलता...