चक्रधरपुर, जनवरी 29 -- बंदगांव, संवाददाता। पश्चिम सिंहभूम जिला के सुविख्यात टेबो घाटी के चीटिंगदा एनएच 75 मार्ग में मंगलवार की रात को एक 24 वर्षीय युवक तुरी बोदरा का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक तुरी बोदरा नकटी साप्ताहिक हाट बाजार आया था। घर जाने के क्रम में ट्रक द्वारा उसे धक्का मार दिया जिससे घटना स्थाक पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक मजदूरी का काम करता था। मृतक का चार छोटे छोटे बच्चे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही कराईकेला पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को जब्त कर लिया। वहीं ट्रक को पकड़ने के लिए अपना अभियान तेज कर दिया है। वहीं अबतक ट्रक को पुलिस जब्त नहीं कर पाई थी। वही शव को पुलिस पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...