बिजनौर, सितम्बर 18 -- सिटी पब्लिक स्कूल नजीबाबाद में कुकिंग विदाउट फायर प्रतियोगिता का दो वर्गो में आयोजन किया गया। बच्चो ने एक से बढ़कर एक व्यंजन बनाये। कक्षा 9 -10 वर्ग में उत्कर्ष हाउस व 11- 12 वर्ग में शक्ति हाउस ने बाजी मारी। सिटी पब्लिक स्कूल नजीबाबाद में कुकिंग विदाउट फायर प्रतियोगिता हुई। कक्षा 9 -10 वर्ग में उत्कर्ष हाउस के बच्चो द्वारा बनाये "चीज केक" को प्रथम स्थान दिया गया। शौर्य हाउस के "पान गुलाब सैंडविच" को द्वितीय, शक्ति हाउस के "रॉबिन रूवि रसमलाई" को तृतीय स्थान एवं पराक्रम हाउस "काजू पेड़ा" को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । कक्षा 11 व 12 वर्ग में शक्ति हाउस की "कटोरी चाट" को प्रथम, शौर्य हाउस के "स्पाइसी टोकोस विद सिजलिंग नाचोज" द्वितीय , उत्कर्ष हाउस के "दही भल्ले" को तृतीय एवं पराक्रम हाउस की "रेनबो सैंडविच" को सांत्वना ...