हाथरस, जुलाई 4 -- हाथरस,सहप्ऊ। गुरुवार को आदित्य अपनी पूरी प्लानिंग के साथ नगला कली पहुंचा। उसे करन के मौसा का घर पता था। जैसे ही घर में घुसा तो उसे गौरी नजर आ गई। उसे देखते ही चेब से चाकू निकाला और ताबड़तोड़ बार करना शुरु कर दिया। गौरी और करन ने शोर मचाया,लेकिन गांव के लोग तमाशा देखते रहे। करीब साढ़े तीन साल पहले गौरी और आदित्य दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी,लेकिन गौरी के करन से भी प्रेम सबंध हो गये। 27 जून को आदित्य ने थाना सादाबाद आकर भले ही लिखित में सारे रिश्ते खत्म कर गया,परन्तु वह अपने दिल से गौरी को नहीं निकाल पाया। लिहाजा आदित्य ने सादाबाद से जाने के बाद गौरी की हत्या का पूरा प्लान तैयार कर लिया। आदित्य इस बात की पूरी जानकारी कर चुका था कि करन उसकी पत्नी को लेकर अपने मौसा के घर नगला कली में रह रहा है। इसलिए वह दो बाइकों पर सवार होकर ...