प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- पंचायतों के काम में अनियमितता बरतने के आरोप में पिछले दिनों जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जसरा की ग्राम पंचायत चिल्ला गौहानी के प्रधान मनोज कुमार मिश्र व कौंधियारा ब्लॉक की पंचायत ढोंढरी के प्रधान सत्य प्रकाश बिंद का खाता फ्रीज किया था। इसके बाद दोनों को पद से हटा दिया गया। अब चिल्ला गौहानी के प्रधान के रूप में दायित्व संभालने की जिम्मेदारी अविनाश चंद्र द्विवेदी को दी गई है, जबकि ढोंढरी के प्रधान की जिम्मेदारी सुशीला को दी गई है। नए प्रधानों को दायित्व देने के लिए पंचायत की ओर से प्रस्तावित तीन सदस्यों से बात की गई। जिसके बाद उन्हें इसकी जिम्मेदारी दी गई है। डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने बताया कि दोनों प्रधानों के रूप अक्तूबर महीने में आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद जिला स्तरीय अफसरों से इसकी जांच कराई गई थी। जांच में...