कानपुर, नवम्बर 13 -- सब्जीवाले का बेटा बनेगा चाइनामैन का दूसरा ''कुलदीप'' -सचिन तेंदुलकर, श्रेयस अय्यर, अभिषेक शर्मा जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसा चुका है विष्णु -राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी में कमाल दिखाकर अंडर-16 भारतीय टीम के लिए दे रहा दस्तक फोटो कानपुर। प्रमुख संवाददाता सब्जीवाले का बेटा जल्द ही देश का दूसरा चाइनामैन गेंदबाज होगा। आईसीसी टूर्नामेंट में अपनी धमक जमाने वाले शहर के कुलदीप यादव की भांति ही 14 साल के विष्णु ने उत्तर प्रदेश और भारतीय टीम के दरवाजे खटखटाने शुरू कर दिए हैं। लिटिल चाइनामैन विष्णु ने उत्तर प्रदेश के जूनियर क्रिकेट में अपनी गहरी छाप छोड़ रहे हैं। वहीं, विष्णु ने छोटी की उम्र में ही दुनिया अपनी बल्लेबाजी की चमक दिखाने के साथ बड़े-बड़े गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने वाले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, भा...