चम्पावत, अप्रैल 30 -- टनकपुर। गैड़ाखाली नंबर एक चिलियाघोल में पेयजल दिक्कत बनी हुई है। इस संबंध में ग्रामीण महिलाओं ने जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन दिया। प्रधान प्रशासक प्रतिनिधि गणेश सिंह महर के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में महिलाओं ने कहा कि बीते एक माह से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मवेशियों को पालने में भी दिक्कत आ रही है। उन्होंने शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में रेनू देवी, अनीता देवी, गीता देवी, सुनीता देवी, भावना देवी, ममता देवी, मीना देवी आदि मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...