रांची, फरवरी 12 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के चिलदाग में बुधवार को सती टुसू मेला का आयोजन किया गया। टुसू मेला में विभिन्न गांव के लोग रंग-बिरंगी टुसू लेकर मेला स्थल पहुंचे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेला समिति के अध्यक्ष रामनाथ महतो ने की। मेला का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि आस्था और विश्वास ही इस मेले की नींव है। हमारे पूर्वजों की बनाई परंपरा को जीवित रखने के लिए टुसू हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा बन गया है। उन्होंने लोगों से अपनी परंपराओं, संस्कृति और सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित रखने और नशाखोरी से दूर रहने का आह्वान किया। वहीं संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने लोगों से अपनी संस्कृति को बचाए रखने की अपील की है। मेले का मुख्य आकर्षण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, ...