दरभंगा, अप्रैल 27 -- दरभंगा। चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी सेजनजीवन पटरी से उतर गया है। अधिकतम पारा 40 डग्रिी पहुंच जाने से लोग बेहाल हैं। हालांकि शहर में तापमान 44 डग्रिी जैसा अनुभव हो रहा है। शनिवार कोदोपहर होते ही शहर की सड़कें सूनी पड़ गई। दरभंगा टावर चौक, कॉमर्शियल चौक, बाकरगंज, मौलागंज आदि प्रमुख बाजारों में पूरे दिन वीरानगी छायी रही। शाम के बाद भी लोगों को तपिश से राहत नहीं मिली। गर्मी के पूरे तेवर में रहने के कारण मेहनतकशों को दो वक्त की रोटी कमाने के लिए कड़ीमशक्कर करनी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...