फतेहपुर, मई 29 -- फतेहपुर। बुधवार को भी चिलचिलाती धूप जहां बदन को झुलसाया तो वहीं गर्म हवा के थपेड़ों से लोग बेचैन रहे। दहकते सूरज की तपन के साथ दोपहर में पारा 39 डिग्री पर पहुंचने से आसमान से आग बरसती नजर आई। गर्मी से बेहाल बच्चों ने जहां पानी दिखता वहीं नहाने में जुट जा रहे हैं। वहीं नगरीय क्षेत्रों में सूख रहे गले को तर करने के लिए लोग पानी खरीदने को मजबूर हो रहे हैं। दोआबा में तल्ख मौसम लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना है। रात में उमस भरी गर्मी व दिन में शरीर को झुलसाने वाली तेज धूप से लोग बेहाल हैं। बुधवार को धूप निकलते ही मौसम तल्ख होने लगा। दस बजते ही आसमान में दहकते सूरज की तपन ने लोगों को बेहाल कर दिया। दोपहर में अधिकतम पारा 39 डिग्री पहुंचने से आसमान से आग बरसती नजर आई। जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साढे छह ...