महाराजगंज, मई 1 -- महराजगंज, निज संवाददाता। तेज पछुआ हवाओं के बीच कड़ी धूप से लोगों की परेशानी फिर बढ़ने लगी है। बुधवार को तेज धूप ने पूरे जिले को परेशान किया। ऐसे में लोगों ने घर से निकलने से परहेज किया। कुछ जो जरूरी काम से बाहर निकले भी तो धूप से बचने का इंतजाम करते दिखे। बूंदाबांदी के बाद धूप की तपिश ने अपना तेवर फिर दिखा दिया है। अप्रैल महीने में पारा 40 डिग्री पार पहुंचने के बाद गर्मी से लोग परेशान हैं। गर्मी बर्दाश्त से बाहर होने लगी है। बुधवार को सूरज ने कुछ ज्यादा ही सितम ढाया। ऐसे में धूप से बचने के लिए लोग घरों में ही रहे। नगर का सक्सेना चौक पर दोपहर में लोगों के नहीं पहुंचने से काफी देर तक सन्नाटा छा गया। धूप से बचने के लिए लोगों ने अपने आप को घरों में कैद कर लिया। कड़ी धूप के कारण दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्र्री सेल्सियस पहुं...