महाराजगंज, मई 4 -- महराजगंज, निज संवाददाता। मौसम के कहर से लोगों की परेशानी फिर बढ़ने लगी है। शनिवार को चिलचिलाती धूप से जिलेभर के लोग काफी परेशान रहे। दोपहर में 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने से लोगों ने घर से बाहर निकलने से परहेज किया। इस दौरान दिन का अधिकतम पारा भी चढ़कर 34 डिग्री सेल्सिसय तक पहुंच गया। तेज धूप व लू के थपेड़ों ने लोगों को सबसे अधिक परेशान किया। मई महीने के दो दिन में अब तक मौसम का मिला जुला असर रहा है। बीते अप्रैल महीने में बारिश व कई दिनों की बूंदाबांदी से लोगों को बड़ी राहत मिली है। पर मौसम के पूरी तरह से साफ होते ही लोगों की परेशानी फिर बढ़ गई। पहले की भांति सूरज की किरणें लोगों पर कहर ढा रही है। सुबह करीब नौ बजे तक तापमान कम होने से मौसम से लोगों को परेशानी नहीं हो रही है। पर दोपहर के पछुआ हवाओं ...