भागलपुर, जून 16 -- गोराडीह प्रखंड क्षेत्र में किसान वृहत पैमाने पर सब्जी की खेती करते हैं। लेकिन लगातार प्रचंड धूप और भीषण गर्मी पड़ने से इस पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। अधिकतर सब्जी की फसल मुरझा गई है और कई जगह तो भीषण धूप से पौधे जल गए है। गोराडीह के विरनौध, खरामा, बड़हरी, लौगायं, तरछा, भोजपुर, कासिमपुर, मुरहन, छोटी जमीन, काशिल, खरबा सहित दर्जनों गांवों के लोग विभिन्न प्रकार की सब्जी की खेती करते हैं। किसान राजू सिंह, अजय सिंह ने बताया कि अनुमान से ज्यादा धूप होने से सब्जी की खेती पर विपरीत असर पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...