रामपुर, जून 14 -- मौसम में बदलाव हो रहा है। शुक्रवार को बूंदाबांदी के बाद शनिवार को सुबह से चिलचिलाती धूप निकली हुई है। इस वजह से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह में 10 बजे ही अधिकतम तापमान 36 डिग्री के करीब पहुंच गया है। गर्मी के कारण सरकारी अस्पतालों में भी भीड़ बढ़ी हुई है। यहां बुखार, खांसी, सिर दर्द और आंखों में संक्रमण होने के मरीज डाक्टरों के पास उपचार को पहुंचे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...