मुरादाबाद, मई 31 -- मुरादाबाद। जेठ के महीने में हफ्तेभर थमे रहने के बाद गर्मी के तेवर फिर तल्ख हो गए। शनिवार को चिलचिलाती धूप के साथ पश्चिम दिशा से तेज रफ्तार के साथ चली गर्म हवा ने लोगों को बेहाल किया। दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वातावरण में बढ़ी नमी के चलते उमस भी बने रहने के चलते अधिकतम तापमान में हुई बढ़ोत्तरी ने लोगों को और ज्यादा व्याकुल किया। सबसे ज्यादा तपिश भरे जेठ के महीने में पिछले एक हफ्ते से गर्मी के तेवर कुछ ढीले बने हुए थे। नम पुरवा हवा चलने के साथ ही आसमान पर बादलों की आवाजाही के चलते झुलसा देने वाली गर्मी के कहर से लोगों को राहत महसूस हो रही थी, लेकिन, शनिवार को हवा की दिशा बदलने ही मौसम के हालात बदल गए। काफी तेज रफ्तार से गर्म पछुआ हवा चल पड़ी। जिससे वातावरण में तपिश बढ़ गई। आसमान पर कहीं-कहीं द...