मोतिहारी, मई 27 -- चिरैया, निज संवाददाता चिरैया के कई स्कूलों में आज भी नहीं लगा है समरसेबल पम्प। जिसके कारण छात्रों और शक्षिकों को शुद्ध पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है। वही जिन स्कूलों में पम्प लगा है। उसमें अधिकांश मामूली रिपेयरिंग के अभाव में बंद है। कुछ जगहों पर पम्प चालू तो है। लेकिन नल व नल पीट टूटा हुआ है। जिसके कारण बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विदित हो कि कांट्रेक्टर द्वारा समरसेबल पम्प लगाया गया है। जिसमें मानक का पालन नही किया गया है। कई स्कूलों में बोरिंग होने के साथ ही धंस गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...