मोतिहारी, जुलाई 8 -- चिरैया, निज संवाददाता । भीषण गर्मी व विगत कई महीनों से वर्षा नही होने के कारण भूजल स्तर में भारी गिरावट हुई है। प्रखण्ड के अधिकांश गांव में भूजल स्तर गिरने के कारण चापाकल सूखने लगे हैं। गांव में 150 फीट से ज्यादा गहरा कोई चापाकल नहीं लगाया है। वही नलजल 400 फीट तक गहरा है। जिससे नल जल का पानी नहीं सूखा है। लेकिन नल जल जब से पीएचडी विभाग को मिला है।तब से नल जल की परेशानी शुरू है। वार्ड सदस्य अब नल जल नहीं संचालित करना चाहते हैं। बताया जाता है कि नल जल चलाने के एवज में उनका बकाया सरकार नहीं दे रही है। रूपहरा पंचायत के दीनानाथ यादव सहित कई लोगों ने बीपीआरओ को आवेदन पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि गांव में पानी की समस्या है। उनके द्वारा कनीय अभियंता से बात कर नल जल को ठीक कराया है। लेकिन नलजल कोई चलाने वाला नहीं है। मामल...