चक्रधरपुर, सितम्बर 6 -- चिरिया।यूथ बॉयस क्लब के सौजन्य से चिरिया गांधी मैदान में शनिवार से दो दिवसीय नोक आउट फुटबाल टूर्नामेंट शुरू हो गया टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है टूर्नामेंट का पहला मैच ब्रदर्स एफ सी चिरिया बनाम अंडर 19 यंग बॉयस क्लब चिरिया के बीच खेला गया जिसमे अंडर 19 ने एक गोल से अपना पहला मैच जीत लिया टूर्नामेंट 15 पंद्रह मिनट का खेलाया जा रहा है दोनों टीमों द्वारा गोल करने के लिए अंत तक ताबड़तोड़ कोशिश किए जाते रहे अंतत अंडर 19 यंग बॉयस ने एक गोल से मैच जीत लिया और तथा दूसरा मैच सागजोडी बनाम आलोक ब्रदर्स मनोहरपुर के बीच खेली गई जिसमें सागजोडी ने आलोक ब्रदर्स को को एक गोल से मात देकर टूर्नामेंट का पहला मैच जीत लिया टूर्नामेंट का उद्घाटन खिलाड़ियों द्वारा ही एक दूसरे से हाथ मिलाकर किया गया उद्घाटन मैच में बतौर मुख...