चक्रधरपुर, नवम्बर 15 -- मनोहरपुर/चिरिया, संवाददाता। झारखंड के 25 साल पूरा होने के अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के अधीन झारखंड स्टेट लाइलीवुड प्रमोशन सोसाइटी के तत्वाधान में शुक्रवार दिन झारखंड रजत जयंती समारोह आयोजित किया गया। इसी कड़ी में चिरिया पंचायत अंतर्गत चार महिला संगठनों ने अपने-अपने कार्यालय में रजत जयंती धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में महिलाओं ने लैंगिक जेंडर समानता, बाल विवाह निषेध, डायन बिसाही निषेध, स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता पर शपथ ग्रहण किया। इससे पूर्व 25 साल पूरा होने की खुशी में महिलाओं ने केक कटकर एक दूसरे को बधाई दी। साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले महिला स्वयं सहायता समूह और जेएसएलपीएस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महिलाओं ने हंड़िया-दारू बिक्री बंद करने और आजीविका के लिए फूलो झानो के क...