आगरा, जून 27 -- समाजवादी पार्टी से निष्कासित किए गए युवा नेता चिराग तोमर और विपिन यादव की वापसी हो गई है। अनुशासनहीनता के आरोप में दोनों को 21 सितंबर 2024 को निष्कासित किया गया था। चिराग तोमर सपा छात्रसभा के जिलाध्यक्ष, लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष, युवजन सभा और यूथ ब्रिगेड में प्रदेश स्तर के पदाधिकारी रह चुके हैं। इसी तरह विपिन यादव छात्रसभा जिला महासचिव, जिला उपाध्यक्ष जैसे पदों पर काम कर चुके हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने शुकवार को अधिकृत पत्र जारी करके इसकी घोषणा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...