पटना, जुलाई 22 -- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 26 जुलाई को गया जी के गांधी मैदान में विशाल नव संकल्प महासभा का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम को लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान संबोधित करेंगे। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने मंगलवार को बताया कि चुनावी वर्ष में पार्टी गया जी के ऐतिहासिक गांधी मैदान से चुनावी शंखनाद करेगी। इस जनसभा में मगध प्रमंडल अंतर्गत गया जी, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा और नवादा जिले के पार्टी के वरीय नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...