पीलीभीत, जुलाई 4 -- पूरनपुर। फार्म हाउस पर पहुंचकर पशुओं को निवाला बनाने और लगातार बाघ की चहलकदमी ग्रामीणों की नींद उड़ाए हुए है। ग्रामीण दो माह से दहशत में हैं। वन विभाग की ओर सुरक्षा के नाम पर पिंजरा तो लगाए गए लेकिन इससे भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। तहसील क्षेत्र के पिपरिया मझरा के चिरागा गांव निवासी दर्शन सिंह की पशुशाला में बंधी बकरी पर शनिवार की रात में बाघ ने हमला किया था। रविवार की रात में बाघ बकरी को उठा ले गया। मामले में खुटार वन विभाग से शिकायत की गई पर उसके बाद भी समाधान नहीं हो सका था। इसको लेकर ग्रामीणों ने तहसील परिसर पहुंचकर एसडीएम से शिकायत की थी। वन विभाग की टीम ने बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया था। गुरुवार सुबह दस बजे स्थानीय ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग ने पिंजरा लगाया था पर ग्रामीण अभी भी...