धनबाद, जून 18 -- चिरकुंडा। एग्यारकुंड प्रखंड के डुमरकुंडा उत्तर पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार पासवान के शिकायत पर चिरकुंडा पुलिस ने जुनकुंदर फाटक निवासी यूट्यूबर सचिन कुमार सिंह को एससीएसटी एक्ट मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शिकायत में मुखिया ने कहा कि सचिन कुमार सिंह ने अपने सोनी डिटीटल मीडिया नामक यूट्यूब पर जाती प्रमाण पत्र फर्जी होने की खबर चलाया। प्रमाण पत्र पर ही सवाल उठा दिया। धमकी दिया। रंगदारी की मांग किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सचिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इससे पहले मुखिया संघ के एक प्रतिनिधिमंडल संघ अध्यक्ष काकुली मुखर्जी के नेतृत्व में चिरकुंडा थाना प्रभारी से मिलकर यूट्यूबर पर कार्रवाई की मांग की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...