पलामू, मई 6 -- मेदिनीनगर। शहर के उपनगरीय क्षेत्र चियांकी स्थित पार्क को जिला प्रशासन ने नगर निगम को सौंप दिया गया है। पहले इसका रखरखाव पर्यटन विभाग कर रहा था। उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि चियांकी पहाड़ के निकट स्थित पार्क की देखरेख अब नगर निगम करेगा। नगर निगम को पार्क को सौंप दिया गया है। नगर निगम के प्रबंधन में पार्क और सुंदर बनाने की दिशा में पहल की जाएगी। इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिया गया है। चियांकी पार्क पहाड़ी की तलहटी में बेहतर जगह है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...