पलामू, फरवरी 19 -- मेदिनीनगर। चियांकी निवासी 35 वर्षीय युवक रौशन खलको ने मंगलवार की सुबह जहर खा लिया। जहर का असर इतना व्यापक था कि शहर के एमआरएमसीएच में भर्ती कराए जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई। एमआरएमसीएच में ऑन स्पॉट डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच में ही उसे मृत पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों के अनुसार रौशन मानसिक तनाव से गुजर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...