उत्तरकाशी, दिसम्बर 16 -- चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायु सेना का अभ्यास दूसरे दिन भी जारी रहा। इस मौके पर बहुद्देशीय परिवहन विमान एएन-32 ने अभ्यास जारी रखा। इस दौरान विमान ने छह बार हवाई अड्डे पर लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया। बता दें गत दिवस शुरू हुए पांच दिवसीय अभ्यास के तहत मंगलवार को वायुसेना के आगरा एयरबेस से एनएन-32 विमान उड़ान भरकर दोपहर बाद 1.05 बजे पहुंचा। जिसने 1.19 व 1.35 पर लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया इसके बाद डोर्नियर ने 1.37 , 1.47 व 1.52 पर लैंडिंग हुआ टेक ऑफ का अभ्यास किया। डोर्नियर एक बहुउद्देशीय विमान है। इसका इस्तेमाल समुद्री निगरानी, खोज और बचाव, परिवहन और अन्य कार्यों के लिए किया जाता है। यह अभ्यास 2 बजे तक जारी रहा। सातवें राउंड में वायुसेना का यह विमान आगरा एयरबेस लौट गया। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चिन्यालीस...