बोकारो, जनवरी 16 -- मां के रिश्ते की पूजा करने और मां की वंदना करने के लिए चिन्मय विद्यालय में मातृ पूजा का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस विशेष पूजा में कक्षा तीसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों ने विधिवत ढंग से अपनी-अपनी माता की पूजा की। चिन्मय मिशन की आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंदा सरस्वती के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने मातृ पूजा संपन्न की। इस दौरान विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी व प्राचार्य सूरज शर्मा उपस्थित रहे। मातृ पूजा की शुरुआत माता वंदना के साथ हुई। आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंदा सरस्वती के साथ मंच से शिक्षिका कुमारी सरिता ने मातृ पूजा की। इसके बाद विद्यार्थियों को संकल्प कराया गया और अपनी मां की आरती कराई गई। उन्होंने कहा विद्यालय में विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ सामाजिक और आध्यात्मिक ज्ञान भी दी जाती है।

हिंदी हिन्...