रायबरेली, अक्टूबर 19 -- रायबरेली, संवाददाता। चिन्मय विद्यालय, एनटीपीसी, ऊंचाहार में विविध रंगों और उल्लास से "प्रतियोगिताओं का उत्सव" मनाया गया। विद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें इंटर हाउस नृत्य प्रतियोगिता, इंटर हाउस संगीत प्रतियोगिता, विश्व सांख्यिकी दिवस समारोह एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य मनीष कुमार स्वामी ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं बच्चों ने मंगलाचरण किया। विद्यार्थियों ने अपने-अपने प्रतिभा क्षेत्रों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विश्व सांख्यिकी दिवस के तहत भाषण, पोस्टर मेकिंग तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने सांख्यिकी के महत्त्व और इसके व्यावहारिक उपयोगों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। वहीं संगीत एवं नृत्य ...