लखनऊ, नवम्बर 12 -- एलडीए ने बुधवार को चिनहट, काकोरी और माल क्षेत्रों में अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्रवर्तन जोन-1, जोन-5 और जोन-7 की टीमों ने करीब 150 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही 14 अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया, जबकि गोमती नगर, चिनहट, इंदिरा नगर और गुड़म्बा में कार गैराज, रो-हाउस भवनों और व्यावसायिक कॉम्पलेक्स समेत 17 अवैध निर्माण सील कर दिए गए। प्रवर्तन जोन-1 में चिनहट के सिकन्दरपुर खुर्द, बगुलहा और कुम्हारनपुरवा में 30 बीघा में प्लाटिंग ध्वस्त की गई। जोन-5 में गुड़म्बा, इंदिरा नगर व जनता कॉलेज के पास 3 अवैध व्यावसायिक निर्माणों पर सील लगाई गई। वहीं, जोन-7 की टीम ने दुबग्गा, जेहटा, अमेठिया सलेमपुर और माल के काकराबाद में करीब 120 बीघा में चल रही 10 अवैध प्लाटिंग को मिट्टी में मिला दिया। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश क...