मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कलम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी का जीवन दर्शन क्या था, इसे सरकारी स्कूलों के बच्चो ने चित्रों के माध्यम से दिखाया तो सभी मुग्ध हो गए। मौका था मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से आयोजित बेनीपुरी जयंती समारोह का, जिसमें बच्चों ने चित्रों और भाषण के माध्यम से बेनीपुरी जी के जीवन आयामों को दर्शाया और बताया। जिला परिषद सभागार में साहित्यकार एवं स्वतंत्रता सेनानी रामवृक्ष बेनीपुरी की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता झा ने कहा कि यह आयोजन बच्चों को साहित्य और कला से जोड़ रहा है। इस अवसर पर रामवृक्ष बेनीपुरी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जयंती के अवसर पर रामवृक्ष बेनीपुरी की दृष्टि में ग्...