शाहजहांपुर, जुलाई 31 -- शाहजहांपुर। चित्रा निर्वाल फिर बनाई गईं पुवायां एसडीएम। तहसीलदार और वकीलों के बीच चल रहे विवाद के बाद हटाई गईं थीं चित्रा निर्वाल। उनकी जगह पर भेजा गया था IAS अधिकारी रिंकू सिंह राही को। पहले दिन ही राही निरीक्षण के दौरान भीड़ गए थे वकील के मुंशी से। इसके बाद वकीलों के सामने कर दी थी उठक बैठक। वीडियो वायरल होने के बाद शासन ने बुधवार को हटा दिया था रिंकू सिंह को। पुवायां तहसील हो गई थी बिना एसडीएम के, गुरुवार को डीएम ने की चित्रा की तैनाती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...