नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- एक्ट्रेस चित्रांशी ध्यानी एक पोस्ट करके उन सोशल मीडिया यूजर्स को लताड़ा है जिन्होंने उनकी इजाजत के बिना उनके एक प्राइवेट मोमेंट का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया। चित्रांशी का यह वीडियो मुंबई के एक कैफे में रिकॉर्ड किया गया जब उन्हें पता भी नहीं चला कि उन्हें फिल्माया जा रहा है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "यह बहुत परेशान करने वाली और शर्मनाक बात है कि किसी ने मेरी जानकारी और इजाजत के बिना मेरे प्राइवेट पलों को रिकॉर्ड कर लिया। उस वक्त जब मैं एक पर्सनल कॉल पर थी और इमोशनली बहुत कमजोर महसूस कर रही थी।""यह सिर्फ मेरी प्राइवेसी का हनन नहीं बल्कि..." चित्रांशी ने अपनी पोस्ट में लिखा, "ऐसा इंटीमेट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना सिर्फ मेरी प्राइवेसी का हनन नहीं है, बल्कि लोगों में बुनियादी इंसानी शाली...