चित्रकूट, अप्रैल 9 -- रैपुरा थाना क्षेत्र के भौंरी गांव के मजरा तरकहवा पुरवा में युवती ने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा जान दे दी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। तरकहवा पुरवा निवासी बालकृष्ण की 20 वर्षीया बेटी रुबी ने मंगलवार की शाम घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर झूल गई। कुछ देर बाद परिजनों ने देखा तो उसे फंदे पर लटका पाया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया। बताते हैं कि युवती की एक स्थानीय जनप्रतिनिधि के बेटे से शादी होनी थी। लेकिन जनप्रतिनिधि ने शादी से इंकार कर दिया। जिससे युवती इधर परेशान थी। इस बात की चर्चाएं ग्रामीणों में तेजी क...