बुलंदशहर, सितम्बर 28 -- श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में 72वे श्रीरामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बीती रात चित्रकूट में भरत मिलाप का मंचन हुआ। मंचन में दिखाया गया भरत व शत्रुघ्न ननिहाल से लौटने पर राम के वनवास व राजा दशरथ के स्वर्गवास का पता लगने पर दुखी हो जाते हैं। जिसके बाद केकई को लज्जित कर भरत भगवान श्री राम से मिलने चित्रकूट जाते हैं और भरत भगवान श्रीराम की खड़ाऊ लेकर वापस अयोध्या लौटते हैं। भरत मिलाप मंचन को देख दर्शक भाव विभोर हो उठे, मंचन कर रहे कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को आत्म विभोर कर दिया। मौके पर समिति के अध्यक्ष शरद गर्ग, महामंत्री मयंक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हैप्पी वर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन मयंक अग्रवाल ने किया। सुरक्षा के दृष्टिगत कोतवाल शैलेंद्र प्रताप सिंह और एसएसआई सरवर खान पुलिस टीम के साथ रामलीला मै...