जमशेदपुर, मई 13 -- जमशेदपुर। करीम सिटी कॉलेज के साकची प्रांगण आर्टिस्ट आफ जमशेदपुर और आर्ट एवं कल्चर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान द्वारा कला उत्सव में चित्रकार 2.0 कला शिविर, कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। यह तीन दिवसीय का कार्यक्रम था जिसमें पहले और दूसरे दिन कला कार्यशाला और तीसरे दिन कला प्रतियोगिता और प्रदर्शनी थी। इस आर्ट वर्कशॉप एग्जिबिशन में 50 से ज्यादा जूनियर और प्रोफेशनल आर्टिस्ट अपना आर्ट बनाकर प्रदर्शनी किया और शाम को क्लोजिंग सेरेमनी और प्राइज डिसटीब्यूशन रखा गया। इस कार्यक्रम में जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के एस एस पी किशोर कौशल और उनकी पत्नी डॉ आस्था रमन, लायंस इंटरनेशनल जमशेदपुर डिस्ट्रिक्ट की चेयरपर्सन पूर्वी घोस, जमशेदपुर के साकची ब्रांच के सुबेंदु बोस और आर्ट एवं कल्चर सोसायटी के प्रमुख डॉ एस एम याहिया इब्राहिम मौजू...